SECL Assistant Foreman Recruitment 2025, SECL ने निकली 543 पदों पर भर्ती देखे क्या है पात्रता

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025:

SECL ने Assistant Foreman के 543 पदों के लिए बंपर भर्ती के notification जारी कर दी है। इसके साथ ही इस पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को B.Tech/B.E, Diploma करना अनिवार्य है। साथ ही इसमें आवेदन करने के लिए 16/10/2025 से लेकर 09/11/2025 तक रखी गई है। जो इसकी official Website secl-cil.in पर आवेदन कर सकते है।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 Vacancy Details:

आप सभी उम्मीदवार को बता दे कि SECL Assistant Foreman के इस पद के लिए SECL कुल 543 पदों की भर्ती के लिए निकाला गया है। 

इसके साथ ही आपकी बता दे कि Assistant Foreman (Electrical) T&S, Grade -C (Trainee) के लिए इस पदों को निकाला गया है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि इस पद के लिए SC वर्ग के 118 पद रखा गया है, ST वर्ग के लिए 48 पद, PwBD के लिए 21 पद और UR के लिए 356 पद रखा गया है।

Qualification:

Assistant Foreman (Electrical) T&S, Grade -C (Trainee) के रूप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इन चीजों में qualification जरूरी है:

कम से कम 3 वर्षों का Electrical Engineering course approved होना चाहिए AICTE के साथ।

इसके साथ उम्मीदवार को Electrical & Electronics Engineering होना चाहिए।

Departmental के अनुसार candidates के पास 3 सालों experience होना अनिवार्य है।

On selection will be placed as Assistant Foreman (Electrical) (Trainee)- E&M, T&S-C के लिए requirement निकाली है।

Assistant Foreman (Electrical) Grade -C में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ये चीजें चाहिए होंगी:

Graduates/Non-Diploma Holders जिनके पास भारतीय electrical regulations के अंतर्गत mines (mining section सहित) में Electrical Supervisor के रूप में कार्य करने के लिए valid supervisory certificate होने चाहिए है।

कोई भी Permanent employee भी आवेदन कर सकते है।

selection होने पर आवश्यकतानुसार सहायक Foreman (Electrical), T&S-CE&M के पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

SECL के पद के लिए Online Application करने की प्रारंभिक तिथि: 16-10-2025 को रखी गई है। इसके साथ ही आपको बता दे कि इस पद को Apply through online mode करने के लिए इसकी अंतिम तिथि 09-11-2025 को रखी गई है।

इस आवेदन को forwarded करने के लिए Unit (HR) Officer के लिए Starting date 10-11-2025 को होने वाली है। 

इसके साथ ही आपको बता दे कि Application forwarded करने के लिए Unit (HR) Officer की Last Date 15-11-2025 को बताया जा रहा है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि Applicants के लिए Application Start होने की तिथि Unit (HR) Officer द्वारा rejected किए जाने के बाद presented a representation करना 16 -11-2025 को किया जाने वाला है।

Unit (HR) Officer द्वारा rejected किए जाने के बाद presented a representation करने हेतु Applicants के लिए Last Date 20-11-2025 को रखी हुई हैं।

इसके बाद Applicants की List को the final cut देने के लिए Unit (HR) Officer / SO (HR) के लिए आपको बता दे कि प्रारंभिक तिथि क्या है 21-11-2025 को होने वाली है।

Applicants की List को the final cut देने के लिए Unit (HR) Officer / SO (HR) के लिए आपको बता दे कि अंतिम तिथि 26-11-2025 को रखी गई है।

इसके साथ ही Application forwarded करने के लिए annual General Meeting करने की प्रारंभिक तिथि  27-11-2025 रखी गई है और इसके साथ ही Application forwarded करने के लिए annual General Meeting की अंतिम तिथि  30-11-2025 को होने वाली है।

Age limitation और Relaxation:

उम्मीदवार इस पद में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा और उम्र में छूट को जानने के लिए official notification में जाकर देखे।

Application fee:

आवेदन शुल्क आवेदन को पूर्ण रूप से सही सही भरने के बाद अंतिम चरण में online mode में लिया जाना है।

Selection process क्या रहने वाली है:

सबसे पहले आपको बता दे कि Assistant Foreman (Electrical), T&S Grade-C में written exam होने वाला है जिसमें कुल 100 अंक होने वाले है। इसके साथ ही आपको बता दे कि इसने multiple choice questions (MCQ) pattern में 100 Question देखने को मिल जाएंगे। जिसमें  प्रत्येक Question 01 अंक निर्धारित किया गया है।

आपको बता दे कि written Examination OMR Sheet के द्वारा आयोजित की जाने वाली है।

अभ्यर्थियों को यह जानकर काफी खुशी होने वाली है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का गलत उत्तर हो जाने पर किसी भी प्रकार का  नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं किया जाएगा।

सामान्य श्रेणी में लिखित परीक्षा में कुल अंकों का 35%।  प्राप्त करना अनिवार्य है।

SC/ST वर्ग को इस पद को पाने के लिए लिखित परीक्षा में कुल अंकों का 30% होना अनिवार्य है।

written examination में candidates के द्वारा Marks obtained के आधार पर Merit Panel Descending Order में ready किया जाना है।

Eligibility की detailed investigation होने के बाद, Applicants को written examination में प्राप्त total marks के आधार पर Merit के Based पर listed किया जाएगा।

उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कैसे कर सकते है:

इस पद के लिए Willing एवं Eligible Employees ही केवल online mode से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दे कि यह आवेदन offline mode से प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किए जाना है। Notified Posts के लिए आवेदन केवल SECL में departmental employees working से prescribed online portal के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

candidates को सलाह दी जाती है कि वे इस पद के लिए आवेदन करने से पहले Selection Portal पर अपलोड किए गए Detailed Application Guidelines और SOP (standard operating procedure) की समीक्षा कर लेवे।

Online Application के लिए Complete detailed guidelines Internal Selection Portal के Home Page पर Hindi और English दोनों में ही उपलब्ध हैं।

Apply Online SECL Web Portal https://portals.secl-cil.in/internal/index.php में जाकर किया जा सकता है, तथा इसका Link SECL की official website में भी उपलब्ध है। Internal Selection Portal एक LAN based site है जिसे Office द्वारा operated LAN Connected Computer के माध्यम से संचालित की जा सकेगी।

candidates 9 november 2025 तक Online Application भर सकते हैं, लेकिन उन्हें यह भी बता दे कि वे last minute से पहले आवेदन कर ले ताकि उन्हें Technical difficulties से बचने के लिए जल्द ही भर लेवे।

इसके साथ ही employees को सूचित किया जाता है कि जब तक उपर्युक्त पद हेतु Selection Process के सभी Steps Completed नहीं हो जाते, तब तक वे regular form से Online Portal देखते रहें।

Important Links:

Official Notification PDFClick here

Official Website: Click here 

Leave a Comment